नैंसी और टबरा गांव में टूटा तटबंध, खेतों में घुसा पानी, DC ने लिया हालात का जायजा

SHARE

कुरुक्षेत्र: मारकंडा नदी ने नैंसी गांव में देर रात तट बध टूटने से एक बार फिर नैंसी ओर टबरा गांव के खेत एक बार जलमग्न हो गए है। देर रात जैसे हो प्रशाशन को इसकी सूचना मिली प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। सुबह जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा हालात का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि गनीमत है कि अभी आबादी में पानी नहीं आया। तटबंध टूटने से पानी खेतों में भर गया गया है। यह वापसी आगे चल कर मारकंडा में निकल जायेगा।

उपायुक्त ने बताया कि कल रात अंबाला मुलाना में पानी 54 हजार क्यूसिक था। यह राहत की बात है कि सुबह यह 34 हजार रह गया है। अब धीरे-धीरे और भी जलस्तर कम होने की उम्मीद जताई जा रही है अगर बरसात नहीं होती है। सभी से मेरा अनुरोध है कि छोटे बच्चों को महिलाओं और बुजुर्गों को जलभराव ना जाने दें।