पानीपत : पानीपत जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने सीआईए-वन पानीपत के सहयोग से इसराना थाना क्षेत्र के गांव नौल्था के पास चार शातिर बदमाशों को धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी परमीत निवासी शहमालपुर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके तीन अन्य साथी देवेंद्र, साहिल और अमन को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसटीएफ टीम ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए, जिनमें दो विदेशी पिस्टल, एक देसी कट्टा और कई जिंदा कारतूस शामिल हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए पानीपत सिविल अस्पताल भेजा गया है।
कार्रवाई का नेतृत्व एसटीएफ इंचार्ज योगेंद्र दहिया ने किया। मुठभेड़ के बाद पानीपत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि काबू किए गए ये वही बदमाश हैं जिन्होंने हाल ही में पानीपत के सेक्टर 12 के रहने वाले यशपाल गर्ग से बंबीहा गैंग सदस्य बता कर ढाई करोड रुपए कि फिरौती मांगी थी। फिरौती मांगने के बाद व्यापारी ने जब अपना नंबर बंद कर लिया तो बदमाशों ने वॉइस मैसेज के जरिये पैसे मांगे। फिलहाल टीम मामले की जांच कर रही है।

















