पलवल में गौतस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 1 आरोपी गिरफ्तार, 19 गौवंश किए रेस्क्यू

SHARE

पलवल : पलवल एवीटी स्टाफ पुलिस ने गौ तस्करी पर करारा प्रहार करते हुए एक गौतस्कर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। वहीं 3 आरोपी मौके से फरार हो गए। गौतस्करों के पास से 19 गौवंशों को रेस्क्यू किया है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

डीएसपी मनोज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह एवीटी हथीन की टीम थाना कैम्प क्षेत्र में गस्त पर थी। जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कुसलीपुर से टिकरी ब्राह्मण जाने वाले रास्ते पर एक सफेद पिकअप में गौकशी के लिए गायें ले जाई जा रही हैं। सूचना के आधार पर टीम ने कैंटर का पीछा करना शुरू किया। निरीक्षक टीम ने गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी भगा ली। इसी बीच अचानक गाड़ी का एक टायर फट गया।

2 आरोपी मौके से हुए फरार 

डीएसपी मनोज वर्मा ने बताया कि निरीक्षक इंचार्ज ने गाड़ी के लाउडस्पीकर से चालक को पुलिस रेड बताते हुए रुकने की चेतावनी दी और सरेंडर करने के को कहा। प्रभारी निरीक्षक एवं एक अन्य पुलिस कर्मी द्वारा एक-एक हवाई फायर भी किए। इसके बावजूद 2 तस्कर फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। वहीं कैंटर चालक ने पुलिस फायरिंग की, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।

आरोपी के पैर में मारी गोली

डीएसपी ने बताया कि आरोपी की फायरिंग में जवाबी कार्रवाई में हुए उसके टांगों में गोली मारी गई, जिसमें वह घायल हो गया। आरोपी का मौके से काबू कर लिया गया है। आरोपी की पहचान कर्मबीर सिंह उर्फ बिट्टू जिला अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ में अन्य आरोपियों की पहचान संदीप निवासी दयालपुर अमृतसर और सलीम की रूप में कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।