करनालः करनाल के कुराली गांव के नजदीक रंबा नहर की पटरी पर पुलिस और बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, तो दोनों ने भागते समय पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दोनों बदमाशों को घायल कर दिया। गोली दोनों बदमाशों की टांग में लगी है।
बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। बीते दिनों ये दोनों उचाना गांव के नजदीक शराब के ठेके पर फायरिंग करने वाले भी पाए गए थे। घायल बदमाशों को करनाल के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना स्थल और आसपास बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात है और पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। कई दिनों से उनकी तलाश चल रही थी। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों घायल हो गए।
शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों बदमाश शराब के ठेके पर फायरिंग करने में शामिल थे। उनका एक अन्य साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश के लिए रेड अभियान जारी है। फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपी करनाल के आसपास के गांवों के निवासी हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई और पूछताछ करेगी।