छात्रों को मिशन बुनियाद और सुपर 100 में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया

SHARE

कैरू। ब्लॉक के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैरू में मिशन बुनियाद और हरियाणा सुपर 100 के खड़स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में तोशाम एसडीएम रवि मीणा ने शिरकत की।।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मिशन बुनियाद और सुपर 100 और शिक्षा के महत्व को समझें। यह ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली विद्यार्थियों के लिए आईआईटी में जाने सुगम मार्ग है इसलिए विद्यार्थी परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए लिंक registration.buniyaadhry.com पर पंजीकरण जरूर करे। एसडीएम ने सभी विद्यालयों के बीआरपीएस से कहा कि खंड से 100 प्रतिशत विद्यार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित करें और प्रत्येक योग्य विद्यार्थी को परीक्षा में सम्मिलित कराया जाए। कार्यक्रम में खंड के प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 8वीं और 10वीं के तीन-तीन विद्यार्थी तथा एक-एक गणित शिक्षक सम्मिलित थे।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी कैरू महेंद्र सिंह गिल, बुनियाद नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ रोहित इंदौरा, प्राचार्य मदन कुमार आदि मौजूद रहे।

16 तक पंजीकरण, परीक्षा 24 को

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मिशन बुनियाद और हरियाणा सुपर 100 की पंजीकरण प्रक्रिया, परीक्षा तिथि तथा कार्यक्रम से जुड़ी विभिन्न जानकारी प्रदान की गईं। जिसमें बताया कि मिशन बुनियाद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ हो चुका है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है और परीक्षा तिथि 24 दिसंबर है। वही, हरियाणा सुपर 100 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2026 है और परीक्षा 11 फरवरी 2026 को आयाेजित होगी।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पंजीकरण के लिए किया प्रेरित

राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में आयोजित दोनों कार्यक्रमों में उन्हीं विद्यार्थियों के पंजीकरण पर विशेष जोर दिया गया जो 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि हरियाणा सुपर 100 के माध्यम से अब तक 100 से अधिक विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश प्राप्त कर चुके हैं। साथ ही मिशन बुनियाद का रेजिडेंशियल प्रोग्राम भी प्रारंभ है, जिसमें चयनित विद्यार्थियों को हिसार और कुरुक्षेत्र स्थित हॉस्टलों में आवासीय सुविधा के साथ अध्ययन कराया जा रहा है। परीक्षा न केवल प्रवेश प्रक्रिया का हिस्सा है, बल्कि विद्यार्थियों की गणितीय क्षमता, तार्किक क्षमता एवं विषयगत रुचि का आकलन करने का भी सशक्त माध्यम है। यह परीक्षा आगे आने वाली प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।