शहीद स्मारक् के सुधारीकरण में लीपापोती के विरोध में फूटा पूर्व सैनिकों का गुस्सा

34
SHARE

भिवानी:

स्थानीय नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक् के सुधारीकरण कार्य में धांधली व लीपापोती का आरोप लगाते हुए रविवार को शहीद स्मारक पूर्व सैनिक एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने रोष प्रदर्शन किया तथा लीपापोती के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर हमारा अपना फाउंडेशन के सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि शहीदों की वीरगाथाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल बनाने के लिाए शहीद स्मारकें का निर्माण किया जाता है। शहीद स्मारकें के नवीनीकरण व सुधारीकरण के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर ग्रांट भी पास की जाती है, ताकि शहीदों के सम्मान के बरकरार रखा जा सकें। इसी कड़ी में बीते दिनों प्रदेश सरकार द्वारा स्थानीय नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक् के सुधारीकरण के लिए 25 लाख 40 हजार रूपये की ग्रांट पास की गई थी।

लेकिन यहां शहीद स्मारक् के सुधारीकरण के कार्य में पूरी तरह से धांधली व लीपापोती बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार शहीदों के सम्मान में शहीद स्मारक् के सुधारीकरण के लिए ग्रांट जारी कर रही है तो प्रशासन को चाहिए कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए उस ग्रांट को पूरी पारदर्शिता से लगाए, लेकिन प्रशासन ऐसा करने की बजाए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक कई मायनों में ऐतिहासिक और आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का प्रतीक है, जो हर वक्त अपने देश के वीर सेनानियों की याद दिलाती है। ऐसे में शहीद स्मारक् के सुधारीकरण में लीपापोती कर शहीदों का अपमान किया जा रहा है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि शहीद स्मारक् के सुधारीकरण में लीपोपोती ना बरतने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक मंगलवार को उपायुक्त से मिलेंगे। यदि उसके बाद प्रशासन नहीं जागा तो पूर्व सैनिक न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। इस अवसर पर पूर्व जीएम नरेश तंवर, पूर्व पार्षद कैप्टन सुरेश तंवर, सुबेदार मेजर हरिकिशन शर्मा, हमारा अपना फाउंडेशन से आरपी ओला, कैप्टन ग्रेवाल, पुर्व सैनिक अजीत सिंह, नेत्रपाल तंवर, कप्तान महावीर सिंह, कप्तान सुखपाल सिंह, सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह, नायक श्रीराम, सूबेदार शमशेर सिंह सहित अनेक पूर्व सैनिक व संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal