बॉयलर फटने से फैक्ट्री में धमाका, कर्मी-मालिक सुरक्षित

SHARE

शहर के खाजाखेड़ा क्षेत्र में पुराने मकान व प्लॉट में आठ साल से पेठा फैक्ट्री चल रही थी। मंगलवार को तीन बजे के आसपास फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। इससे  कच्चे मकान की छत पूरी तरह से टूट गई और मलबा लगने से पड़ोस के घर पर बैठी महिला को चोट लग गई।

महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। ब्लास्ट की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भागकर घरों से बाहर निकले। वहीं, कई पार्षद भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान नाराज लोगों व पार्षदों ने रिहायशी क्षेत्र में चल रही इस तरह की फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग की ताकि कोई हादसा न हो।

वहीं, पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।  जानकारी के अनुसार फैक्ट्री मालिक सुधीर कुमार मध्यप्रदेश के मुरैना के रहने वाले हैं। वह आठ साल से खाजाखेड़ा एरिया में अपनी फैक्ट्री चला रहे हैं। दोपहर को वह अपने दो कर्मचारियों के साथ फैक्ट्री में मौजूद थे। इस दौरान अत्यधिक भाप बनने के कारण अचानक बॉयलर में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि फैक्ट्री की छत  पूरी तरह से टूट गई और कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।