गन हाउस में धमाका, मालिक जिंदा जला

178
SHARE

बहादुरगढ़।

हरियाणा के झज्जर में एक गन हाउस में आग लग गई। आग बुझाते समय गन हाउस का मालिक भी बुरी तरह झुलस गया। इसमें उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के नजफगढ़ रोड पर प्रदीप कुमार का गन हाउस था। बुधवार आधी रात को इस गन हाउस में अचानक आग लग गई। रात को जब प्रदीप कुमार गोलियां रखने के लिए पहुंचे तो दुकान में आग लगी हुई है। आग बुझाने के प्रयास में वह दुकान के अंदर चले गए। इसी दौरान धमाका हुआ और आग की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गए।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने आग पर काबू पाया

आसपास के लोगों ने दुकान मे आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से झुलसे मालिक प्रदीप कुमार को बहादुरगढ़ के अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आग से दुकान पूरी तरह से जल गई। दुकान में धमाके होने से आग की लपटें तेजी से फैली थी। मृतक प्रदीप के शव का आज नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

हिसार से गोलियां लेकर आया था प्रदीप

पुलिस थाना प्रभारी हरेश कुमार ने बताया कि प्रदीप हिसार से रात को गोलियां लेकर आया था। वह दुकान के अंदर रखने गया था। अचानक आग लगी और ब्लास्ट भी हो गया। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि प्रदीप बाहर नहीं निकल सका। ब्लास्ट व आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल आग लगने व ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल सका है। फोरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं।