ढाई लाख में बेचा था कैंसर का नकली इंजेक्शन, CM फ्लाइंग ने दबोचा

485
SHARE

गुरुग्राम।

गुरुग्राम में कैंसर बीमारी के नकली इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सेक्टर-52 में एक नामी अस्पताल के सामने रेड कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

उसके कब्जे से कैंसर की बीमारी में यूज होने वाले DEFIBROTIDE इंजेक्शन बरामद किया गया है, जो नकली है। उसने ढाई लाख रुपए में ये इंजेक्शन एक मरीज के परिवार को बेचा था। उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

दरअसल, पकड़ा गया आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला संदीप भुई है। सीएम फ्लाइंग को उसके गुरुग्राम में सप्लाई देने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद ड्रग्स विभाग की टीम के साथ मिलकर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी आर्टेमिस अस्पताल के सामने ढाई लाख रुपए में मरीजों को कैंसर का नकली इंजेक्शन देने आया था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी के पास इंजेक्शन का कोई बिल नहीं था। यह इंजेक्शन वह साउथ दिल्ली के जामिया नगर निवासी मोतीउर रहमान अंसारी ने सप्लाई करवाया था। आरोपी संदीप उसके पास नौकरी करता है।

आरोपी ने बताया कि जिस मरीज को वह इंजेक्शन देने आया था उसे 4 बॉक्स इंजेक्शन जिसमें एक बॉक्स में 10 इंजेक्शन होते हैं वह पहले भी दे चुका है। जिनके करीब 10 लाख रुपए उसने लिए थे। ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर द्वारा जांच की तो पता चला कि यह इंजेक्शन इटली से सप्लाई होता है। जब कंपनी को मेल कर सूचित किया तो जवाब मिला कि ये इंजेक्शन नकली है। जिसके आधार पर ड्रग्स विभाग द्वारा आरोपी संदीप भुई व गिरोह के सरगना मोतिउर रहमान अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal