इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती से टूटा परिवारिक रिश्ता, पत्नी की बेवफाई से आहत युवक ने की आत्महत्या

SHARE

पानीपत  : आधुनिक युग में सोशल मीडिया युवाओं के लिए जानलेवा होता जा रहा है। मामला इसराना उपमंडल का है जहां 21 वर्षीय मोहसिन युवक ने बिना घर परिवार को बताए युवती से शादी कर ली और परिवार से अलग अपनी पत्नी के साथ इसराना में रहने लगा। लेकिन महीने भर के अंदर ही मोहसिन ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मोहसिन के परिजन इसे हत्या बता रहे है । मोहसिन की बहन ने कहा जिस प्रकार उसका भाई फांसी के फंदे पर लटका मिला और गर्दन में चोट के निशान मिले उसे यह जाहिर होता है कि उनकी हत्या की गई है और हत्या करके शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया है।

मोहसिन की बहन ने आरोप लगाए हैं कि उनकी भाभी किसी अन्य युवक से फोन पर बातचीत करती थी और उसी से मिलकर उन्होंने मेरे भाई की हत्या करवाई है मोहसिन की बहन ने आरोपियों के खिलाफ मौत की सजा की मांग की है।

मोहसिन के भाई ने बताया कि उनकी जम्मू कश्मीर में नई की दुकान है और उसका भाई भी उसके साथ ही काम करता था लेकिन जैसे ही युवती से उसके भाई की दोस्ती हुई उन्होंने अचानक उसकी इसराना बुलाया। हमें बिना बताए हमारे भाई पर दबाव डालकर जबरदस्ती शादी करवा दी। उन्होंने कहा कि हमारा भाई किसी भी सूरत में सुसाइड नहीं कर सकता मृतक मोहसिन के भाई ने बताया कि दीवार पर कोलगेट से लिखा है मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी है ,लेकिन परिजनों का दावा है कि यह मेरे भाई ने नहीं लिखा है।

 उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई की किसी ने मिलकर हत्या की है। वहीं डीएसपी सुरेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसराना थाना में मामले को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।