Faridabad DC ने 2 ड्यूटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

SHARE

फरीदाबाद  : फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने दो ड्यूटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई मंगलवार को गांव अनंगपुर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण तोड़ने गई टीम पर हुए पथराव के मामले में की गई है। बताया गया कि जब तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही थी, उस समय ये दोनों मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद नहीं थे, जिससे हालात बिगड़ गए। उपायुक्त ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।

किन अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई?

जिन दो ड्यूटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं, उनमें डीजीएम मानव संसाधन विकास केंद्र आदित्य देशवाल और एआरसीएस प्रवीण कुमार शामिल हैं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, दोनों अधिकारियों पर जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

क्या था मामला?

वन विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम गांव अनंगपुर में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत अवैध निर्माण गिराने गई थी। इस दौरान राजबीर नामक व्यक्ति के मकान को गिराया जा रहा था, तभी मौके पर मौजूद लोगों ने सरकारी टीम पर पथराव कर दिया। इस हमले में जेसीबी मशीनों के शीशे टूट गए और कई कर्मचारियों को चोटें आईं।

डीसी का कड़ा रुख

डीसी विक्रम सिंह ने इस पूरी घटना को प्रशासनिक लापरवाही बताया और कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट की गैरमौजूदगी ने टीम की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।