दादरी में बृजभूषण के आने पर किसान नेताओं की चेतावनी, कहा- यहां आएंगे तो…

SHARE

चरखी दादरी : एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला पहलवान रचना परमार के सम्मान में 6 जुलाई को बौंदकलां में आयोजित सम्मान समारोह में रेसलिंग फेडरेशन आफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शिरकत करेंगे। इस पर किसान संगठनों ने बृजभूषण सिंह के विरोध का ऐलान किया है।

किसान संगठनों ने विधायक व सांसद से भी आयोजन में न जाने की अपील की है। इन नेताओं का कहना है कि बृजभूषण ने विनेश फोगाट व दूसरे महिला पहलवानों का अपमान किया है। दादरी विनेश का गृह जिला है। ऐसे में बृजभूषण का आना जनभावनाओं के विरुद्ध है। एमएसपी गारंटी कानून मोर्चा के प्रदेश संयोजक जगबीर घसोला ने कहा कि बृजभूषण के आने से लोगों में रोष है। अगर बृजभूषण यहां आएंगे तो टकराव पैदा हो सकता है।