जूई। जलभराव के बाद अब जिले के किसानों यूरिया किल्लत से जूझ रहे हैं। मंगलवार को कस्बा जूई के खाद वितरण केंद्र पर अल सुबह तीन बजे से ही किसानों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। सोमवार को हुए हंगामे के बाद मंगलवार को ग्रामीणों, पुलिस और पैक्स प्रबंधन के सहयोग से पुलिस के पहरे के बीच 1300 कट्टे यूरिया बांटी गई। हालांकि अब रबी सीजन की फसल बिजाई के बाद किसानों को खाद की और भी अधिक जरूरत है।
जूई के पैक्स परिसर में सुबह से ही किसानों ने लंबी लाइन लगानी शुरू कर दी थी। ग्रामीणों की ओर से बनाई गई कमेटी के सदस्यों ने किसानों से धैर्य रखने की अपील की। सुबह 10 बजे खाद वितरण शुरू हुआ। दिनभर में 1300 बैग यूरिया किसानों को दिए गए। वितरण के दौरान अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। किसानों को घंटों तक खाद के लिए इंतजार करना पड़ा लेकिन पुलिस की उपस्थिति में सब कुछ व्यवस्थित रूप से चला। किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से खाद प्राप्त की। 70 किसानों को सूचीबद्ध किया गया जिन्हें बुधवार को शेष 300 बैग यूरिया वितरित किए जाएंगे।

















