हिसार। अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर वीरवार को एकजुट किसानों ने उपतहसील कार्यालय के सामने बालसमंद-भादरा मार्ग पर जाम लगा दिया। किसानों ने महापंचायत कर मांगें पूरी नहीं करने पर राज्य सरकार को 12 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया। अतिरिक्त जिला उपायुक्त सी जयश्रद्धा ने किसानों का मांगपत्र सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही फसल खराबे की दोबारा गिरदावरी के आदेश दिए।
महापंचायत में किसान नेता संदीप धीरणवास ने बताया कि बढ़ती ठंड के बीच किसान अक्तूबर से बेमियादी धरना दे रहे हैं। किसान फसल खराबे का मुआवजा, बीमा क्लेम के आंदोलित हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पिछली फसल खराब होने के साथ-साथ क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ क्षेत्र में जलभराव है, जिससे किसान आगामी फसल की बिजाई भी नहीं कर पाएंगे। किसानों ने सरकार से 12 जनवरी तक प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर किसान लघु सचिवालय पर पड़ाव डालेंगे। तब तक जिले की सभी तहसीलों पर किसान धरना व प्रदर्शन करेंगे। भादरा (राजस्थान) के पूर्व विधायक बलवान पूनिया और किसान सभा हनुमानगढ़ के महासचिव मंगेज चौधरी ने भी किसानों को समर्थन दिया। मांगेराम गिल डोभी और रामस्वरूप सरसाना ने महापंचायक की अध्यक्षता की।

















