शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली मार्च 12 बजे

12
SHARE

शंभू बॉर्डर।

पंजाब के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत 13 मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर से आज फिर दिल्ली कूच करेंगे। दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था रवाना होगा। किसान मजदूर मोर्चा के कोआर्डिनेटर सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि हमने 7 दिसंबर को बातचीत के लिए समय दिया था, लेकिन सरकार की तरफ से कोई मीटिंग का न्योता नहीं आया। अब किसानों ने आगे बढ़ने का फैसला किया है।

इस बीच हरियाणा के साथ पंजाब पुलिस ने भी मीडिया को दूर रहने की सलाह दी है।

इससे पहले 6 दिसंबर को भी किसानों ने दिल्ली कूच करने की कोशिश की थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिसमें 8 किसान घायल हो गए। इसके बाद पंधेर ने किसानों को वापस बुला लिया।

हरियाणा पुलिस: किसानों को रोकने के लिए पुल के ऊपर और नीचे करीब 1000 जवान तैनात किए हैं। 3 वाटर कैनन वाहन खड़े किए। आंसू गैस के गोलों के डिब्बे भी रखे हैं।

किसान: घायलों को ले जाने के लिए 3 एंबुलेंस के अलावा 4 गाड़ियां तैनात की हैं। आंसू गैस के गोलों से निपटने के लिए 500 मीटर के दायरे में पानी के टैंकरों और बोरियों का इंतजाम किया है। किसानों को चश्मे के साथ नमक भी दिया है। दरअसल, आंसू गैस छोड़ी गई तो सांस लेने में दिक्कत होगी। नमक चाटने से राहत मिलती है।

पंजाब पुलिस बोली- मीडिया उचित दूरी से कवरेज करे

पटियाला के SSP नानक सिंह ने मीडिया के लिए आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को किसानों ने दिल्ली की ओर कूच किया था। बार-बार मीडिया से अनुरोध किया गया था कि बॉर्डर से दूरी बनाकर कवरेज करें। ताकि उन्हें चोट ना लगे, लेकिन इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया। इसलिए दोबारा से अनुरोध है कि मीडिया सुरक्षित दूरी बनाकर कवरेज करे।

पंधेर बोले- सरकार टकराव की नीति छोड़ मसलों को हल करे

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आमरण अनशन को 13 दिन हो गए हैं। हमारा कार्यक्रम शांतिपूर्ण चल रहा है। सरकार हमें न दिल्ली जाने दे रही है और न ही हमारी समस्याओं का हल कर रही है। भगवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सद्बुद्धि दें और हमारे मसलों को हल करें। सरकार को ऐसा लगता है कि हमारे खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाकर सफल हो जाएंगे। सरकार को टकराव की नीति छोड़कर मसलों को हल करना चाहिए। हमारा 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के पानीपत के कार्यक्रम का विरोध करने का कोई प्रोग्राम नहीं है।