फतेहाबाद में हादसा : ट्राली को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल

187
SHARE

फतेहबाद।

फतेहाबाद के गांव अयालकी के पास रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया और एक बाल बाल बच गया। घायल को नागरिक अस्पताल फतेहाबाद से हिसार रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार जांडवाला सोत्तर निवासी अशोक मनदीप, तुषार और सौरव वेटर पार्टी में काम करते हैं और आज तड़के वह बाइक पर सवार होकर गांव से फतेहाबाद के एक पैलेस में आ रहे थे। मोटरसाइकिल को अशोक चला रहा था, गांव अयलकी के पास जैसे ही वे एक तूड़े से भरी ट्राली को ओवरटेक करने लगे तो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हादसे में मनदीप घायल हो गया। जबकि तुषार और सौरव की मौत हो गई वहीं अशोक बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि इससे पहले अशोक 3 और युवकों को पैलेस में छोड़ गया था और उसके बाद फिर से गांव जाकर इन तीन युवकों को बाइक पर बैठाकर पैलेस ला रहा था। एक बाइक पर चार युवक सवार थे और इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal