फतेहाबाद : फतेहाबाद पुलिस द्वारा ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत संगठित अपराध, हत्या, लूट, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, न्यायालयों में वांछित तथा नशा तस्करी जैसे संगीन मामलों में 38 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा 5 हत्या के आरोपी, 9 हत्या के प्रयास के आरोपी, 24 संगठित अपराध से जुड़े कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किए गए है।
इन गिरफ्तारियों ने जिले में कानून-व्यवस्था को काफी मजबूत किया है। अभियान के दौरान अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 अभियोग दर्ज, 11 आरोपी गिरफ्तार, कुल 11 अवैध हथियार (9 पिस्टल, 1 गन, 1 रिवॉल्वर) और 57 जिंदा कारतूस व 13 खाली खोल बरामद किए। पुलिस की ओर से 18 अभियोग दर्ज, 27 नशा तस्कर गिरफ्तार कर 5 किलो 197 ग्राम अफीम, 4 किलो 991 ग्राम चूरा पोस्त, 3 किलो 200 ग्राम गांजा, 666 ग्राम हेरोइन शामिल हैं। फतेहाबाद पुलिस ने लगातार नशा तस्करी और बार-बार अपराध करने वाले व्यक्तियों पर आर्थिक चोट करते हुए कुल 33 अपराधियों (जिनमें 15 पीओ और NDPS एक्ट की धारा 68(F) के तहत 18 नशा तस्कर की लगभग 6 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति अटैच की है।

















