बुढ़ापा पेंशन के लालच में पिता और सगे भाई की हत्या, पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा

SHARE

झज्जर : झज्जर जिले के कलोई गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने पिता और छोटे भाई की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। घटना के पीछे जमीनी विवाद और बुढ़ापा पेंशन को लेकर चल रहा पारिवारिक झगड़ा मुख्य कारण बताया जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त अमित दहिया ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कलोई निवासी खजान और उसके पुत्र संजय की हत्या के मामले में विशेष टीमें गठित की गई थीं। खुफिया विभाग और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया है।

बुढ़ापा पेंशन और जमीन बंटवारा न होना बना विवाद

अमित दहिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी अशोक अपने पिता के बुढ़ापा पेंशन न लेने और जमीन बंटवारे को लेकर नाराज था। इसी रंजिश में उसने दोनों की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।