यमुनानगर : हरियाणा में आए दिन हादसे होते रहते हैं जहां यमुनानगर जिले में वीरवार देर शाम डंपर की टक्कर से चार बच्चों के पिता की मौत हो गई है। हादसा व्यासपुर थाना क्षेत्र के गांव मारवा कलां के नजदीक हुआ है। व्यक्ति अपने बेटे के साथ काम से घर वापिस लौट रहा था। तभी हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मृतक की पहचान गांव मारवा कला के 60 वर्षीय लछमी चंद के रूप में हुई है। बेटे ने ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है और वे चार भाई बहन हैं। उसके पिता लछमी चंद पुत्र नानक राम भी उसके साथ ही काम करते थे। गुरुवार की देर शाम वह अपने पिता के साथ काम पर से पैदल-पैदल अपनी साईड में चलकर घर जा रहे थे। उसके पिता भी उसके आगे चल रहे थे। शाम को करीब सात बजे जब वह गांव के पास पहुंचे, तो सामने गांव फकीर माजरा की तरफ से एक डंपर ड्राइवर बडी तेज रफ्तार और लापरवाही से अपने डंपर चलाता हुआ आया, जिसने सीधी पिता को टक्कर मार दी।

















