पलवल: माता-पिता को बच्चों का सबसे बड़ा रक्षक माना जाता है, लेकिन फरीदाबाद के पलवल से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी की जिंदगी नरक बना दी। आरोप है कि पिछले कई सालों से वे बेटी से दुष्कर्म कर रहे था।
हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की मां ने आरोपी के खिलाफ कैंप थाने में शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि महिला ने शिकायत में कहा कि वह वर्ष 2023 में पलवल के सल्लागढ़ में किराए के मकान में रहने आई थी। अगस्त 2024 में उसके पति ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण उसने चुप्पी साध ली। इसके बाद आरोपी लगातार बेटी के साथ गलत हरकतें करता रहा। एक दिन बेटी ने मां को पूरी बात बताई। पुलिस का कहना है कि मामला पुराना है, इसलिए जांच की जा रही है।