ससुराल के दबाव से तंग आकर डॉक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में जताया दर्द

SHARE

पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले के न्यू बसंत नगर में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहा के रहने वाले एक डॉक्टर, सौरभ जैन ने अपनी ससुराल वालों से तंग आकर जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर ने मरने से पहले एक पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी व्यथा और मौत के कारणों का विस्तार से जिक्र किया है।

सुसाइड नोट में छलका दर्द: ‘इन्होंने मुझे मरने पर मजबूर किया’

डॉक्टर सौरभ ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले अपने भाई को सुसाइड नोट की फोटो भेजी। नोट में उन्होंने अपनी पत्नी डिंपल, सास रेनू जैन, साला शुभम और पत्नी के मामा टीटू बनिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉक्टर का आरोप है कि ये सभी लोग उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।

परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि डॉक्टर सौरभ और उनकी पत्नी के बीच पिछले 3 साल से अनबन चल रही थी। आरोप है कि डिंपल पिछले 3 साल से अपने मायके में रह रही थी और लगातार प्रॉपर्टी अपने नाम करवाने का दबाव बना रही थी।परिजनों का कहना है कि डॉक्टर को उनके अपने बच्चे से मिलने के लिए भी तरसाया गया, जिससे वे गहरे डिप्रेशन (Depression) में चले गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के बाद शव को कब्जे में लिया और सामान्य अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट और परिजनों के बयानों को आधार बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।