रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के गांव बहाला में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने एक खाद-बीज व्यापारी की उसकी ही दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 50 वर्षीय मोहन सिंह के रूप में हुई है। वारदात के समय मृतक अपने घर में ही बनी खाद-बीज की दुकान पर बैठा हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार बदमाश एक एंडेवर गाड़ी में सवार होकर मौके पर पहुंचे। इनमें से दो बदमाश दुकान के अंदर घुसे और मोहन सिंह पर बेहद नजदीक से ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं। गोली लगते ही मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाहर निकल आए और अपने साथियों के साथ एंडेवर गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए।
बीच-बचाव कर रहे लोगों पर तानी बंदूक
बताया जा रहा है कि घटना के समय दुकान पर मौजूद दो अन्य लोगों ने जब विरोध करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन पर पिस्टल तान दी, जिससे वे डर के कारण पीछे हट गए। गनीमत रही कि दोनों व्यक्ति बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमलावरों को पुलिस कर रही तलाश
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। समाचार लिखे जाने तक गांव में डीएसपी विद्यानंद, डीएसपी सुरेंद्र श्योराण, थाना प्रभारी मनोज कुमार तथा चौकी इंचार्ज मनीष पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे और स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है तथा लोगों में रोष व्याप्त है।

















