यमुनानगर: जिले में मामूली सी बात को लेकर गंडासी और तलवार से हमला करना शायद अब आम बात हो गई है। कभी फायरिंग, कभी लूट, कभी चोरी तो कभी मर्डर।
शनिवार की देर रात छछरौली के मैंन बाजार में दो भाई बीच सड़क में बहस कर रहे थे। तभी पास के मकान से निकले एक व्यक्ति सनी उर्फ मनप्रीत ने उनसे गाली गलौज शुरू कर दी। जब उन दोनों भाईयो ने उसकी बातों का जवाब दिया तो मनप्रीत आक्रोश में आ गया और घर के अंदर जाकर तलवार और गडासी लेकर आया और दोनों भाइयों की बाजू, गर्दन और टांगों पर हमला किया। गंभीर हालत में दोनों भाइयों को पहले छछरौली के सामुदायिक केंद्र फिर यमुनानगर ट्रामा सेंटर और उसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन सोमवार को अनिल की मौत हो गई है जबकि उसका दूसरा भाई राजकुमार जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।
पुलिस ने आरोपिपरीत को गिरफ्तार कर दिया है। वही अनिल का पीजीआई चंडीगढ़ में पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने सब परिजनों को सौंप दिया है। पिता पितांबर दास ने बताया कि अनिल की उम्र 36 साल थी उसके दो बच्चे थे और वह दिहारी मजदूरी करके पेट पाल रहा था वह छछरौली में बीते 12 साल से रह रहा था। हम चाहते हैं आरोपी को सख्त सजा मिले।
जांच अधिकारी गुरमेज सिंह ने बताया मामूली बात को लेकर मनप्रीत ने ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उनके शरीर पर कई गहरे घाव हो गए। उन्हें पहले छछरौली संदेश केंद्र में भर्ती कराया गया फिर ट्रॉमा सेंटर और बाद में पीजीआई में अनिल कुमार ने दम तोड़ दिया मनप्रीत को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी।