नांगल चौधरी : नांगल चौधरी के एक व्यक्ति ने बीती 2 जनवरी को रात जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें बताया कि उसने 1 लाख रुपए पर 10 रुपए सैंकड़े का ब्याज लगाकर 4 कनाल जमीन लेने के बाद भी जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ सुसाइड को मजबूर करने का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि गांव ढाणी बानिया निवासी मृतक बिरेंद्र सिंह ने नसीबपुर के उमेद एवं सुनील से पैसे लिए थे। जिसके लिए उसकी जमीन का एग्रीमेंट किया गया। इस एग्रीमेंट के अनुसार पैसे नहीं चुकाने की स्थिति में जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात कही गई थी। बताया जा रहा है कि बिरेंद्र निर्धारित समय पर रुपए नहीं लौटा पाया, जिसके बाद फाइनेंसरों ने कोर्ट में केस करके पंजीकृत जमीन की रजिस्ट्री करा ली।
तनाव में था मृतक
वहीं परिजनों ने बताया कि बिरेंद्र जमीन की वजह से ही तनाव में था। इसी कारण सोमवार रात जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइ़़ड कर लिया। सुबह जब लोग सैर के लिए आए तो शव देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने परिजनों और सुसाइड नोट के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।