चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे युवक

100
SHARE

रोहतक।

भोगीपुर रोड पर मंगलवार दोपहर चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने कार को सड़क किनारे रोक दिया। जिसके बाद वह और उसमें सवार तीनों युवक नीचे उतर गए। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके चलते कार जल गई।

गांव भोगीपुर निवासी रेशम तीन अन्य युवकों के साथ कार में सवार होकर गुमड़ रोड पर स्थित अपनी आटा चक्की पर आ रहा था। जब वह भोगीपुर रोड पर पहुंचा तो उसकी कार में अचानक आग लग गई। उसने तुरंत कार को सड़क के किनारे खड़ी कर दिया और कार से नीचे उतर गए। रेशम का कहना है कि कार में अज्ञात कारणों के चलते आग लगी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal