गुड़गांव: आईएमटी मानेसर के सेक्टर-6 स्थित गत्ता फैक्ट्री में बुधवार की सुबह करीब 6.30 बजे आग लग गई। कंपनी में कागज, गत्ता व लकड़ी का सामान होने से आग बहुत जल्दी फैली। कंपनी में आग लगते ही हड़कंप में मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मानेसर फायर विभाग की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। कंपनी के तीन फ्लोर पर आग लगी होने के कारण अन्य फायर स्टेशन से भी दमकल गाड़ियां बुलानी पड़ी। अधिकारियों की मानें तो 11 दमकल गाड़ियों ने लगभग छह घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। इस घटना में लाखों रुपये का सामान व मशीनें जल गई हैं।
दमकल अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह प्लॉट नंबर-28 में कृष्य पेपर एंड पैकेजिंग कंपनी में आग की सूचना मिली थी। लगभग सात बजे आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। सामान व मशीनें जलने का आकलन किया जा रहा है।
प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। कंपनी में रखे कागज और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग ने तेजी से फैल गई थी। कंपनी में भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल में सामान जल गया, जबकि बैसमेंट में रखे सामान को आग लगने से बचा लिया गया। कंपनी में लगी आग की लपटें व धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था। कंपनी में आग बुझाने के लिए 11 दमकल गाड़ियां बुलानी पड़ी। इनमें मानेसर फायर स्टेशन से पांच, सेक्टर-29, सेक्टर-37, पटौदी, भीम नगर से एक-एक गाड़ी थी। वहीं, मारुति व होंडा कंपनी से भी एक-एक गाड़ी बुलाई गई।