कुरूक्षेत्र में ट्राले में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर…टायर फटने से बेकाबू हुआ था बजरी से भरा ट्राला

5
SHARE

पिहोवा : चीका रोड पर गांव दीवाना के समीप ट्राले में आग लगने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हैड कांस्टेबल मक्खन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तब तक ट्राला चालक की मौत हो चुकी थी।

मृतक व्यक्ति की पहचान सोमनाथ (38) निवासी गांव कलसीमा सहारनपुर के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद दूसरे ट्राला चालक पवन कुमार निवासी गांव बबैल सहारनपुर ने बताया कि वह व सोमनाथ अपने-अपने ट्राले में यमुनानगर से बजरी लोड करके चीका जाने के लिए निकले थे। गांव दीवाना के समीप सोमनाथ के ट्राले का टायर फट गया जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से जा टकराया। इसी दौरान ट्राले में आग लग गई और ट्राले में फंसे होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया जिसके चलते उसकी आग की चपेट में आने से मौत हो गई है। उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद शव को ट्राले से बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम करवाने हेतु कुरुक्षेत्र शवगृह में रखवा दिया है। वहीं उन्होंने मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना फोन पर दे दी है।