करनालः
आज जिला कोर्ट परिसर की पार्किंग में खड़ी कारों में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलने पर वकील और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस की वाटर कैनन की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया। बता दें आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई थी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। बताया जा रहा है कि कूड़े में लगी आग अचानक गाड़ियों में लगने से ये घटना सामने आई है।
इस घटना से वकीलों में रोष देखने को मिला है। उनका कहना है कि कोर्ट परिसर की पार्किंग के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ था, जिसमें आग लगाई गई थी। इसकी चपेट में आने से कारें जल गई। उन्होंने कहा कि पार्किंग के आस-पास कूडे का ढेर नहीं लगाना चाहिए, ताकि इस तरह का दोबारा नुकसान ना हो सके।