गुड़गांव में झुग्गियों और कबाड़ में आग का तांडव, कई झुग्गियां जलकर राख

0
SHARE

गुड़गांव : गुरुग्राम में सेक्टर 102 स्थित झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की उसने कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की सूचना मिलते ही वहां रहने वाले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। अधिकारियों ने कहा कि आग अभी भी धधक रही है।

यह घटना आज सुबह करीब 4 बजे की है। दमकल विभाग की लगभग आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर मौके पर पहुंची। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। आग पर काबू तो पा लिया है लेकिन आग अभी भी धधक रही है। उसके बाद ही जांच की जाएगी कि किसी तरह का जानी नुकसान तो नहीं हुआ। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। झुग्गियों में रखा लोगों का सामान भी आग की चपेट में आ गया और पूरी तरह नष्ट हो गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।