पलवल में साइकिल के शोरुम में आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक

SHARE

पलवल : पलवल मीनार गेट के पास साइकिल शोरूम में आग लग गई। आग से शोरूम में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। साइकिल शोरूम में आगजनी की सूचना पाकर खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम घटना स्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है। नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मदद कराई जाएगी।

साइकिल शोरूम में मालिक नरेश कुमार ने बताया कि शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि शोरूम में आग लग गई है। आग की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते साइकिल शोरूम में आग लग गई।  इस आगजनी में 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आगजनी के कारणों का पता लगाने में जुटा है।