नारायणगढ़: हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जहां अंबाला के नारायणगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां फिर गोयल स्वीट्स रेस्टोरेंट पर गोली चली। बताया जा रहा है कि कई दिनों से धमकियां मिल रही थी। फायरिंग से नारायणगढ़ एक बार फिर दहल गया है। अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
बता दें कि 24 जनवरी को नारायणगढ़ में इनोवा सवार बसपा नेता व वकील हरबिलास व चुन्नू और गूगल पंडित पर बदमाशों ने गोलियां चला दी थी। हरबिलास की पांच गोलियां लगने पर मौत हो गई थी।
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…