यमुनानगर में 2 उद्योगपतियों के घरों पर फायरिंग,बाइक पर आए बदमाश… इलाके में हड़कंप

SHARE

यमुनानगर: यमुनानगर में व्यापारियों के मन में बदमाशों का खौफ तो है लेकिन बदमाशों को पुलिस का जरा सा भी डर नजर नहीं आ रहा। शायद यही कारण था की बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले मॉडल टाउन में और फिर हरबंस पुरा में फायरिंग को अंजाम दे दिया मॉडल टाउन में रवि नामक एक व्यापारी को पहले से ही धमकी आई हुई थी ।

उसे पुलिस की सुरक्षा भी मिली हुई थी। गनमैन हर समय परिवार के साथ रहता था बावजूद उसके बदमाश करके बाहर आए और एक के बाद एक राउंड फायरिंग करना शुरू कर दी ।यहां हुई गोलीबारी के दौरान पड़ोसी भी खौफज़दा हो गए । घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भगवान परशुराम चौक के नजदीक हरबंसपुरा में एक व्यापारी के ऑफिस पर फायरिंग को अंजाम देने लग गए बदमाशों ने दोनो ऑफिस के बाहर फायरिंग कर वहां से निकल गए।

बता दें कि जिस जगह फायरिंग हुई है वहां से 50 मीटर दूर ही पुलिस के नाके लगे हुए हैं और 24 घंटे यहां पर पुलिस कर्मचारी तैनात रहते हैं लेकिन बदमाश इसी नाक को पार कर इस व्यापारी के ऑफिस के बाद पहुंचे या ताबड़तोड़ फायरिंग को जाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए बताया जा रहा है कि बदमाश जिस स्प्लेंडर बाइक पर आए थे उस पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी ऐसे में बदमाश कैसे पुलिस के नाके को पार कर यहां पहुंच गए

दो-दो जगह गोली चलने की सूचना मिलते ही थाना शहर यमुनानगर थाना गांधीनगर और थाना फर्कपुर पुलिस के साथ-साथ सीॆआईए स्टाफ 1 और 2 भी मौके पर पहुंच गया ।  पुलिस का कहना है कि जल्दी बदमाशों का तलाश कर लिया जाएगा ।