राहुल धांधलानिया के घर फायरिंग मामला; पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार

SHARE

झज्जर : झज्जर के गांव धांधलान में सोशल मीडिया पर सपाटे किंग से मशहूर राहुल धांधलानिया के घर पर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की थी l इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है l पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से एक आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि दूसरे आरोपी को जेल में भेजा गया है l

राहुल धांधलानिया के घर पर 2 युवकों ने की थी फायरिंग 

एसीपी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को डीघल चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव धांधलान में सोशल मीडिया पर फेमस राहुल धांधलानिया के घर पर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। घटना के संबंध में पुलिस को राहुल के भाई रिंकु ने शिकायत दी जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस को दी शिकायत में राहुल के भाई रिंकु ने बताया था शनिवार रात को खाने के बाद घर की छत पर टहल रहा था और उसी वक्त बाइक पर सवार 2 युवक के घर के बाहर आकर रुके और घर में जबरदस्ती वीडियो बनाते हुए घर में घुस आए और राहुल धांधलानिया को पुकारते हुए कहा आज हम तुझे सबक सिखाने आए हैं। बाइक सवार युवकों को देखकर रिंकु छत से नीचे आ गया और उसने कहा कि मेरे ऊपर चलाओ गोली। तब उनमें से एक युवक बोला कि मैं अभिषेक पूनिया हूं, खरक पुनिया गांव से हूं और इंस्टाग्राम पर मेरा नाम खोज लेना। बाइक सवार युवक बोले तेरा भाई वीडियो में हमारे खिलाफ बोलता है।

 फायरिंग करने आए युवकों ने दी धमकी

फायरिंग करने आए युवकों ने राहुल धांधलानिया के भाई रिंकु को कहा कि तेरा भाई राहुल वीडियो में हमारे खिलाफ बहुत बोलता है। आज हम उसको सबक सिखाने आए है। हम तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। उनमें से दूसरे लड़के के अपना नाम अक्षय बताया और दोनों युवक हथियार लहराते हुए डीघल की तरफ भागे। राहुल धांधलानिया फिटनेस से जुड़ी वीडियो बनाते हैं और देसी खाने को और देसी मेहनत युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करता है लेकिन राहुल का यह कदम कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। उनकी पत्नी सोनिका भी ब्लॉग बनाती हैं। वह बाबे की दया तै’ बोलकर फेमस हुए थे।

पुलिस ने दोनों आरोपी किए गिरफ्तार

आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक चला हुआ कारतूस, मोटरसाइकिल और खिलौना नुमा नकली पिस्तौल बरामद की गई l पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से अभिषेक निवासी हिसार को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि रवीश निवासी जींद को अदालत द्वारा जेल में भेजा गया है l