अंबाला : फिरोजपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली आठ कोच वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस 8 नवंबर से पटरी पर दौड़ने को तैयार है। रेलवे ने ट्रेन का नंबर 02461 / 02462 तय कर दिया है, जबकि उद्घाटन के दिन यह ट्रेन विशेष नंबर 02661 / 02662 से चलाई जाएगी। रेलवे ने इन नंबरों को अपने CRIS सॉफ्टवेयर पर अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, ट्रेन के किराए को लेकर भी मंथन चल रहा है और जल्द ही इसकी जानकारी सिस्टम पर अपलोड कर दी जाएगी।
सीटें और कोच संरचना
देश में अब तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में 16 कोच होते हैं, लेकिन फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल 8 कोच होंगे। इनमें 6 चेयर कार (Chair Car) और 2 एक्जीक्यूटिव क्लास (Executive Class) डिब्बे शामिल हैं। प्रत्येक चेयर कार में 78 यात्री, जबकि एक्जीक्यूटिव डिब्बे में 52 यात्री बैठ सकेंगे। इस तरह ट्रेन में कुल 572 सीटें उपलब्ध रहेंगी।
अंबाला कैंट स्टेशन पर होगा भव्य स्वागत
नई वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्वागत समारोह के लिए पंडाल लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। फिरोजपुर से आने वाली ट्रेन को प्लेटफार्म 1, जबकि दिल्ली से लौटने वाली ट्रेन को प्लेटफार्म 7 पर ठहराव दिया जाएगा।
समय-सारणी में हुआ परिवर्तन
रेलवे ने 8 नवंबर से ट्रेन के समय में बदलाव किया है। नई समय-सारणी के अनुसार ट्रेन नंबर 02462 (फिरोजपुर–दिल्ली वंदे भारत) सुबह 8:05 बजे फिरोजपुर से रवाना होगी, 12:18 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी और 3:05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन सुबह 7:55 बजे फिरोजपुर से चलकर 11:58 बजे अंबाला कैंट और 2:35 बजे दिल्ली पहुंचती थी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह परिवर्तन अन्य ट्रेनों के संचालन को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
अधिकारी का बयान
अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एन.के. झा ने बताया कि फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव अंबाला कैंट में रहेगा। 8 नवंबर को ट्रेन के आगमन पर स्टेशन पर इसका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रेन के समय में बदलाव इसलिए किया गया है ताकि अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित न हो।

















