इंद्री : इंद्री में डेंगू ने दस्तक दे दी है। डेंगू का पहला मामला गांव भोजी खालसा से सामने आया है। डेंगू का केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। डेंगू मरीज की पहचान 58 वर्षीय सत्यवान के तौर पर हुई है, जिसे इंद्री नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
गांव भोजी में डेंगू के संभावित कारणों की जांच की
दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक विशेष टीम को गांव भोजी खालसा रवाना किया, जो गांव में डेंगू के संभावित कारणों की जांच कर रही है। टीम द्वारा गांव में फॉगिंग, सर्वे और लार्वा नष्ट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
डेंगू मरीज अस्पताल में भर्तीः मेडिकल ऑफिसर
डेंगू केस मिलने पर नागरिक अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक कश्यप ने बताया कि भोजी खालसा गांव में डेंगू का एक मरीज मिला है, जिसे समय पर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जांच की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।।
लोगों से की अपील
साथ में डॉ. कश्यप ने इलाके के लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और आसपास की जगहों पर साफ-सफाई बनाए रखें, पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी और जालीदार खिड़कियों का प्रयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को तेज बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द या प्लेटलेट्स की कमी जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छर साफ पानी में पनपता है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग ने आगामी दिनों में गांवों में डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने की योजना भी बनाई है।