हिसार : पाकिस्तान के लिए जासूसी के करने के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा के पिता कैमरे के सामने आए हैं। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि वीरवार को पुलिस हमारे घर छानबीन करने के लिए आई थी। उन्होंने बताया कि 3 फोन एक लैपटॉप एक दो पहिया वाहन सहित अन्य सामान पुलिस साथ ले गई। हरीश के पिता ने बताया कि पुलिस बैंक की पासबुक भी साथ ले गए।
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि उसकी बेटी ज्योति एक ही बार पाकिस्तान गई है और सरकार की मंजूरी लेकर ही गई थी। बिना मंजूरी के कैसे वह दूसरे देश में जा सकती है। हरीश ने बताया उनकी बेटी पिछले 3 साल से यूट्यूब पर ट्रैवल के वीडियो अपलोड कर रही थी। हरीश ने बताया कि उनकी बेटी लॉकडाउन से पहले गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। लॉकडाउन लगने के बाद वह हिसार में अपने घर आ गई।