30 साल से कम उम्र के युवाओं की होगी बीपी-शुगर जांच, जानिए विभाग ने क्यों उठाया ये कदम

0
SHARE

अंबाला : हरियाणा के अंबाला में स्वास्थ्य विभाग अब 30 साल से कम उम्र के लोगों की भी बीपी-शुगर जांच की जाएगी। विभाग द्वारा अलग से OPD शुरु की जाएगी। जिसमें मरीजों की जानकारी लेकर उनकी जीवनशैली का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। जांच में किसी की मरीज का शुगर-बीपी के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनका डाटा भेजा जाएगा। दो सप्ताह में ही ओपीडी शुरू हो जाएगी। बता दें कि पहले 30 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों की ही शुगर बीपी जांच होती थी।

डॉ. नीलम कुश्वाह ने बताया कि बच्चों में बिगड़ते लाइफस्टाइल के कारण मोटापे के लक्षण दिखाई देते हैं। जिससे शुगर और बीपी जैसी बीमारियों भी हो सकती हैं। इसलिए इस अभियान में बच्चों की भी जांच होगी। इससे में शुगर व बीपी के स्तर को जांचा जाएगा। इसके आधार पर बच्चों को जीवन शैली सुधारने का परामर्श दिया जाएगा। इससे गैर संचारी रोगियों की संख्या में कमी हो सके।