62 वर्षीय व्यक्ति को पहले प्यार में फसाया, महिला ने चुपके से बनाई अश्लील वीडियो…फिर रचा असली खेल

SHARE

जींद  : हरियाणा के जींद में एक सनसनीखेज हनीट्रैप मामले में पुलिस ने एक विधवा महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 50 हज़ार रुपये बरामद हुए। महिला पर ब्लैकमेलिंग का मामला बीएनएस की धारा 308 के तहत दर्ज किया गया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत जिले के 62 वर्षीय व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि जींद के निडाना गाँव की एक महिला ने पहले उससे जान-पहचान बढ़ाई और फिर बातचीत शुरू की। 25 मार्च को महिला ने उसे मिलने बुलाया, जहाँ उसकी अश्लील वीडियो बना ली गई। बाद में महिला ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपये माँगे। सौदा 50 हज़ार रुपये में तय हुआ।

महिला तहसीलदार को बनाया ड्यूटी मजिस्ट्रेट

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुलाना की तहसीलदार शालिनी लाठर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया और जाल बिछाया। सोमवार को गोहाना रोड स्थित राजकीय महिला कॉलेज के पास पीड़ित ने जैसे ही महिला को रुपये दिए, पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। महिला के कब्जे से 50 हज़ार रुपये बरामद हुए। बताया जाता है कि महिला के पति की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है और उसके तीन बच्चे हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि महिला पर ब्लैकमेलिंग का मामला बीएनएस की धारा 308 के तहत दर्ज किया गया है।