कांग्रेस विधायक की रेकी कर रहे 5 बदमाश गिरफ्तार, कुख्यात गैंग के इशारे पर कर रहे थे वारदात

SHARE

 फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की रेकी करने के आरोप में गुरुग्राम STF ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के लिए काम कर रहे थे। सुरक्षा कारणों से करीब 20 दिन पहले जिला पुलिस कप्तान ने विधायक को रातों-रात उनके भादस गांव स्थित निवास से गुरुग्राम आवास में स्थानांतरित कर दिया था।

STF के DSP प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग विधायक की गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं।

STF ने ये आरोपी किए काबू

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए STF ने गुरुग्राम के शक्ति नगर से ललित नामक एक आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में ललित ने अपने 4 साथी गुरुग्राम के सागर, बिलासपुर के जगबीर, राजस्थान के राजू और पटौदी के परमजीत के नाम बताए, जिन सभी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं- मामन खान

इस पूरे घटनाक्रम पर विधायक मामन खान ने कहा कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और लगातार अपने क्षेत्र के लोगों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि वे जनता की समस्याओं को विधानसभा में उठाते रहेंगे और क्षेत्र की आवाज़ को दबाने नहीं दिया जाएगा।

मोनू मानेसर लेकर दिया था विवादित बयान

विधायक मामन खान पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। उन्होंने विधानसभा में मोनू मानेसर को लेकर दिए एक बयान के बाद काफी विवाद झेला था और 31 जुलाई के दंगों के बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।