कभी धूप तो कभी ठंड, जानिए हरियाणा में कब बदलेगा मौसम

0
SHARE

नूंह: नूंह जिले में हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पेपर दे रहे फर्जी छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में गिरफ्तारी होने के बाद नूंह शहर पुलिस ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान ऐसे पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है जो दूसरे फर्जी छात्रों से पेपर दिला रहे थे। गिरफ्तार किए गए पांच युवकों में एक लड़की भी शामिल हैं।

नूंह शहर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि नूंह जिले के एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया हुआ है जो फर्जी परीक्षा दे रहे लोगों पर पूरी तरह नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान जब परीक्षा दे रहे छात्रों की जांच की गई तो, उनमें पांच ऐसे छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। जो अपनी जगह दूसरे छात्रों को बैठाकर परीक्षाएं दिला रहे थे। इन पांच गिरफ्तार किए गए युवकों में एक लड़की भी शामिल है जो दूसरी लड़की से अपनी जगह पेपर दिला रही थी।

CSC संचालक भी गिरफ्तार 

थाना प्रभारी ने बताया कि इनके अलावा एक ऐसे सीएससी सेंटर संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है, जो छात्रों के ओरिजिनल एडमिट कार्डों में फर्जी तरीके से उनका नाम चेंज कर फर्जीवाड़ा करता था और ओरिजिनल एडमिट कार्ड में दूसरे व्यक्ति का नाम और फोटो लगाकर इस कार्य को अंजाम दे रहा था। उन्होंने कहा कि नूंह सब्जी मंडी के सामने हसीन निवासी मरोड़ा का सीएचसी सेंटर है, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया है।

इतना ही नहीं इस मामले में आगे भी गंभीर रूप से जांच की जा रही है, अन्य लोगों को भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस कप्तान विजय प्रताप के नेतृत्व में जिले में नकल रहित परीक्षा हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर पूरी तरह पुलिस मुस्तैद है। जहां पर अब परिंदा भी पर नहीं मार रहा है, लेकिन जो छात्र परीक्षा केंद्रों के अंदर बैठकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। पुलिस उनको भी नहीं बख्श रही है और ऐसे लोगों पर भी पूरी तरह नजर रखी जा रही है और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।

34 फर्जी छात्र-छात्राओं को किया था गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है। नरेश कुमार ने बताया कि हाल ही में माउंट अरावली पब्लिक स्कूल से 34 फर्जी छात्र छात्राओं को गिरफ्तार किया गया था जो दूसरे छात्रों की जगह पेपर दे रहे थे। अब उन असली छात्र छात्राओं को गिरफ्तार किया गया है जों दूसरे फर्जी छात्रों को अपनी जगह बैठाकर पेपर दिला रहे थे।