स्वतंत्रता दिवस पर AFT में झंडारोहण, शौर्य प्रतीक टैंक का किया अनावरण

SHARE

पंचकूला : पंचकूला में आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैन्य न्यायिक प्राधिकरण (AFT) प्रिंसिपल बेंच दिल्ली के चेयरमैन जस्टिस राजेन्द्र मैनन ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर AFT के मुख्य द्वार पर स्थापित शौर्य प्रतीक टैंक का भी अनावरण किया गया।

कार्यक्रम में AFT के जज, प्रशासनिक सदस्य, स्टाफ तथा एएफटी बार के अधिवक्ता मौजूद रहे। अपने संबोधन में जस्टिस मैनन ने लंबित मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में वादियों की उम्र एवं उनकी नीति के अंतर्गत आने वाले मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटाया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत जोशीला गीत प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।