हरियाणा में बढ़ सकते हैं फ्लैट के दाम, आज की बैठक में रेट वृद्धि पर होगी चर्चा

SHARE

हरियाणा : हरियाणा में फ्लैट खरीदने वालों के लिए बेहद अहम खबर है। खबर यह है कि अब हरियाणा में आम लोगों को फ्लैट खरीदने के लिए जेब ढीली करनी होगी। प्रदेश में फ्लैट महंगे होंगे। सरकार 10% तक रेट बढ़ाने की तैयारी कर रही है। आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इसको लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा।

बताया जा रहा है कि सरकार कलेक्टर रेट का तीन गुना रेट तक की शर्त हटाने की तैयारी में है। यदि ऐसा होता है तो जमीन बेचने वाला अपने हिसाब से रेट लगा पाएगा। वहीं सरकार भी अपने हिसाब से खरीद सकेगी। वहीं सरकार की ओर से टीचर ट्रांसफर पॉलिसी को बदला जा रहा है।