दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा, NCR में अलर्ट पर प्रशासन… अगले 48 घंटे भारी; कितना है यमुना का जलस्तर?

SHARE

दिल्ली में एक बार फिर यमुना खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है, जिसके चलते शहर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लगातार हो रही बारिश और बैराजों से छोड़ा जा रहा पानी लोगों के लिए संकट का कारण बन रहा. आज सुबह यानी 1 सितंबर को यमुना का जलस्तर 204.95 मीटर दर्ज किया गया. यहां जलस्तर खतरे के निशान से कुछ ही कम है. आने वाले 2-3 दिन में नदी का जलस्तर और भी बढ़ सकता है.

हर घंटे छोड़ा जा रहा लाखों क्यूसेक पानी

हर घंटे लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के चलते दिल्ली में 2023 जैसे हालात बन सकते हैं. हालांकि, दिल्ली में यमुना का जलस्तर सुबह 11 बजे रेलवे के पुराने लोहे के पुल पर यमुना का जलस्तर 204.88 मीटर दर्ज किया गया. जो खतरे के निशान के नीचे है, लेकिन आने वाल 24 से लेकर 48 घंटों में यह खतरे के निशान को पार कर सकता है.

राहत शिविर स्थापित

पहाड़ों और दिल्ली में लगातार हो रही बारिश और बैराज से छोड़े जा रहे पानी के चलते यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है. बढ़ते जलस्तर को और बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है. गुरुवार को मयूर विहार में बाढ़ राहत शिविर स्थापित कर दिए गए हैं. प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने को कहा है. साथ ही जरूरत पड़ने पर शिविरों में आश्रय लेने की सलाह दी है.

खतरे के निशान को पार कर सकती है यमुना

दिल्ली में खतरे का निशान 205.33 मीटर है. दिल्ली सरकार के द्वारा जारी किये गये अलर्ट में बताया गया है कि यमुना का जलस्तर 206.50 मीटर पहुंच सकता है. प्रशासन ने अधिकारियों के लिए स्थिति पर नजर बनाये रखने और पेट्रोलिंग का निर्देश जारी किया है.

NCR में बारिश का अलर्ट

अगस्त महीने में दिल्ली में झमाझम बारिश देखने को मिली. हालांकि महीने के आखरी दिन यह सिलसिला थमा रहा, लेकिन सितंबर की शुरुआत राजधानी में झमाझम बारिश के साथ होगी. मौसम विभाग ने दिल्ली नें दो दिन के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने आज एक सितंबर को दिल्ली में तेज बारिश येलो अलर्ट जारी किया है.

नहीं रुकेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग ने प्रदेश में तेज गरज चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर के कई जिलों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने 1 और 2 सितंबर तक आम तौर पर बादल छाए रहने के साथ-साथ माध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है. 3 से 5 सितंबर को भी बारिश या और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.