72 करोड़ में बना फ्लाईओवर 7 महीने में ही बदहाल, गड्ढे बन रहे हादसों की वजह

SHARE

महाराष्ट्र के कल्याण-शील रोड पर पलावा फ्लाईओवर को सालों के इंतजार के बाद जनता के लिए खोला गया, लेकिन उद्घाटन के तुरंत ही फ्लाईओवर में गड्ढे पड़ने लगे. 72 करोड़ रुपये की लागत से इस पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन इसके खुलते ही इसमें बड़े-बड़े गड्ढे पड़ने शुरू हो गए. कल्याण शील रोड पर बने फ्लाईओवर का 562 मीटर लंबा, दो लेन वाला हिस्सा एक नियोजित चार लेन परियोजना का हिस्सा है.

फ्लाईओवर पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े

हालांकि, उद्घाटन के सिर्फ दो महीने के अंदर ही इसमें खामियां दिखने लगी हैं. इसके बाद यात्रियों ने इस फ्लाईओवर को “फिसलन क्षेत्र” करार दे दिया. नए खुले हिस्से पर ढीली बजरी, कीचड़ भरे पैच, सीमेंट के छींटे और खराब तरीके से बिछाई गई तारकोल को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की. एक वीडियो भी इस फ्लाईओवर का वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लाईओवर पर बड़े-बड़े गड्ढे दिख रहे हैं और गाड़ियां चलती नजर आ रहे हैं.

जुलाई को किया गया था उद्घाटन

इस फ्लाईओवर का निर्माण जुलाई को डोम्बिवली के स्थानीय शिवसेना (शिंदे) विधायक ने उद्घाटन किया था. इस दौरान विधायक राजेश मोरे और शिवसेना (शिंदे गुट) के कुछ चुनिंदा कार्यकर्ता उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. ये पुल डोंबिवली और कल्याण को नवी मुंबई से जोड़ता है. इस फ्लाईओवर का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था और भूमि अधिग्रहण और तकनीकी समस्याओं के कारण इसका निर्माण कार्य धीमी गति से हुआ. ऐसे में सात साल के इंतजार के बाद जब इस फ्लाईओवर को खोला गया तो इस पर गड्ढे पड़ गए. इस पुल के उद्घाटन के बाद भी काफी बवाल हुआ था.