5 करोड़ की विदेशी घड़ियां, 4 लग्जरी गाड़ियां और मंत्रालय में VIP एंट्री… फर्जी डिप्लोमैट हर्षवर्धन जैन ने ढाई घंटे में उगले ये राज

SHARE

गाजियाबाद का हवाला कारोबारी हर्षवर्धन जैन को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी. बुधवार को उसे कविनगर से अरेस्ट किया गया है. इसने यहां किराए की कोठी में 4 फर्जी देशों की एंबेसी बना रखी थी. लोगों को नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने के नाम पर ये ठगी करता था. इसके पास से पुलिस ने कई फर्जी पासपोर्ट, स्टैंप, विदेश और भारतीय करंसी समेत लग्जरी कारें और घड़ियां भी बरामद की हैं. हर्षवर्धन को लग्जरी लाइफ जीने का शौक था. वह अक्सर दुबई, दक्षिण अफ्रीका, पेरिस, लंदन और सऊदी घूमने जाता था.

हर्षवर्धन महंगी कारों में चलता और 5 स्टार होटल में ठहरता. खास तरह के राजनयिक सूट पहनता था, जिससे वह एक असली अधिकारी जैसा लगता था. इसकी आड़ में शेल कंपनियों के जरिए हवाला का रुपया विदेशों तक पहुंचाता था. STF के एक्शन में आने के बाद अब ATS ने हर्षवर्धन से 2.30 घंटे बंद कमरे में पूछताछ की. इस दौरान कई दफे उसने अपने बयान बदले. और एजेंसी को गुमराह करने वाले बयान देता रहा.

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि फर्जी दूतावास चलने वाले हर्षवर्धन की दिल्ली के कई मंत्रालयों में सीधी एंट्री थी, जो अलग-अलग गाड़ियों से वीआईपी की तरह मंत्रालय तक पहुंचता था. उसने बताया कि कभी भी किसी भी शहर में मेरी गाड़ी को रोका नहीं गया, न ही किसी ने फर्जी समझा. हर्षवर्धन ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसने फ्रांस से पीएचडी की डिग्री हासिल की थी. लंदन से MBA की. हर्षवर्धन ने बताया- विदेश जाने से पहले वो मंत्रालयों में जाता रहता था. कुछ ब्यूरोक्रेसी के अधिकारियों से अच्छी पहचान हो गई थी. इसलिए एंट्री में कभी कोई दिक्कत नहीं आई.

क्या-क्या लग्जरी आइटम्स बरामद हुईं?

STF को हर्षवर्धन के घर की एक अलमारी से एजेंसी को 12 विदेशी घड़ी मिली हैं. इनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. वहीं घर के बाहर 4 लग्जरी कार मिली हैं. इनमें मर्सिडीज, 2 हुंडई की सोनाटा कारें शामिल थीं. उसके पास से 44 लाख रुपए की भारतीय और विदेशी करेंसी मिली है. इसमें अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, यूरोपीयन करेंसी शामिल है. हर्षवर्धन ATS और STF को इस करेंसी से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका है.

पत्नी का दिल्ली में गोल्ड का बड़ा कारोबार

2.30 घंटे की पूछताछ में जांच एजेंसी को पता चला है कि हर्षवर्धन जैन की पत्नी का दिल्ली में चांदनी चौक के पास एक ऑफिस है. वह गोल्ड और चांदी का बड़ा कारोबार कर रही हैं, परिवार में हर्षवर्धन का एक बेटा है, जो गाजियाबाद के एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रहा है.