पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जताया दुख, बोले- ‘लड़की की इस तरह हत्या दर्दनाक’

0
SHARE

रोहतक:  हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस की कार्यकर्ता हिमानी नरवाल मर्डर केस का मामला गरमा गया है. प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी वर्कर की बेरहमी से हत्या पर दुख जताते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।शनिवार (01 मार्च) की सुबह फ्लाइओवर के पास सूटकेस में युवती का शव बरामद हुआ था।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”

रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। उन्होंने आगे कहा, ”एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है. यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है।इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय और दोषियों को कठोरतम दंड दिलाए।”

बता दें कि हरियाणा के रोहतक जिले में सांपला बस अड्डे के पास शनिवार को सूटकेस में एक महिला का शव मिला। फ्लाइओवर के पास सूटकेस में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान रोहतक के विजय नगर की निवासी के रूप में हुई. महिला की उम्र करीब 22 वर्ष है। कुछ राहगीरों ने सूटकेस देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सांपला थाने के निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।