समोसा नहीं दिया तो पूर्व पार्षद के पोते को गोलियों से किया छलनी

SHARE

गुड़गांव: समोसा हाथ में नहीं देने का खामियाजा एक दुकानदार को जान से हाथ धोकर भुगतना पड़ा। गुस्साए युवक ने अपने साथी संग आज दुकान पर पहुंचकर दिन दहाड़े दुकानदार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसे छलनी कर दिया। मृतक पूर्व पार्षद मुकेश उर्फ मुर्कीवाला का पोता था। परिजनों का आरोप है कि कल शाम को पूरा विवाद शुरू हुआ जिसके बाद मृतक ने पुलिस को भी शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसका नतीजा आज उन्हें अपने पोते की जान गवां कर भुगतना पड़ रहा है।

फर्रूखनगर के वार्ड-10 में रहने वाले राकेश सैनी की झज्जर गेट पर चाय समोसे की दुकान है। परिजनों की मानें तो कल इस्माइलपुर के रहने वाले पंकज का राकेश सैनी से विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि जब पंकज समोसे खाने के लिए राकेश की दुकान पर गया था तो राकेश ने पंकज को समोसे की प्लेट हाथ में नहीं दी थी जिसके कारण दोनों के बीच बहस हो गई। बात झगड़े में तब्दील हो गई जिसके बाद राकेश ने इसकी सूचना फर्रूखनगर थाना पुलिस को दी। आरोप है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जिसके बाद आज सुबह जब राकेश सैनी अपनी दुकान पर था तो पंकज बाइक पर आया और उस पर गोलियों की बौछार कर दी। इस घटना में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने पंकज अपने साथियों के साथ आया था।

घटना के बाद गुस्साए दुकानदारों ने न केवल फर्रूखनगर झज्जर रोड को जाम लगा दिया बल्कि पूरा बाजार भी बंद कर दिया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। दुकानदारों ने थाना प्रभारी संदीप, एसआई कुंदन सहित महिला एएसआई, हैड कांस्टेबल के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों के जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही एसीपी पटौदी सहित अन्य क्षेत्रों के एसीपी व पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया और मामले की जांच में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। वहीं, पुलिस ने मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी मानेसर की मानें तो मामले में शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपराध शाखा की तीन टीमों सहित थाने की पुलिस टीमों का लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।