पूर्व DGP मुस्तफा पर बेटे की हत्या के आरोप, कांग्रेस नेता सिद्धू के खास की बहू के साथ कथित अवैध संबंध; FIR में दर्ज बातें सामने आईं

SHARE
चंडीगढ़ :  पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पूर्व मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना पर अपने ही बेटे की हत्या के आरोप लगे हैं. हरियाणा के पंचकूला में उनके खिलाफ मनसा देवी कॉपलेक्स थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है. पति-पत्नी के अलावा, इस हत्याकांड में बहू और बेटी को भी आरोपी बनाया गया है.
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से यूपी के सहारनपुर के रहने वाले मोहम्मद मुस्तफा पंजाब कैडर के 1985-बैच के आईपीएस अधिकारी थे. वह साल 2021 में रिटायर हुए थे और फिर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे. वह पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के करीबियों में गिने जाते थे. हालांकि, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह के वह धुर विरोधी रहे हैं.  उन्होंने पंजाब के अगोर औषध (नशा) नियंत्रण विशेष कार्य बल के डीजीपी के रूप में कार्य किया. साल 2019 में, जब पंजाब में नए डीजीपी नामांकन किया गया, तो मुस्तफा को उस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया और इसे लेकर विवाद भी हुआ था.
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही और अपनी “मान-बहाली” की मांग की थी.  बाद में कैप्टन सरकार ने उन्हें डीजीपी के पद से हटाकर दिनकर गुप्ता को तैनात किया. गौरतलब है कि पूर्व डीजीपी की पत्नी रजिया सुल्ताना पंजाब में कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रही थी. वह पंजाब विधान सभा के लिए मलरकोटला से कई बार निर्वाचित हुईं. गौरतलब है कि अकील चंडीगढ़ हाईकोर्ट में वकालत करते थे.
अब पंचकूला में दर्ज केस में क्या सामने आया
16 अक्टूबर को पूर्व डीजीपी मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध हालात में पंचकूला के मनसा देवी कॉप्लेक्स में मौत हो गई थी. शुरुआत में परिजनों ने कहा था कि ड्रग ओवरडोज से मौत हुई थी. लेकिन मलेरकोटला में उनके पड़ोसी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि अकील की हत्या की गई है. यहां तक कि अकील ने भी कुछ महीने पहले एक वीडियो शेयर किया था कि उनकी पत्नी औऱ पिता के बीच अवैध संबंध हैं और ऐसे में उनकी हत्या की जा सकती है. शिकायत ने भी एफआईआऱ में यही बात लिखी है.
पंचकूला की डीसीपी ने क्या बताया
पंचकूला की डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. उन्होंने कहा कि 16 अक्तूबर को सेक्टर-4 एमडीसी, पंचकूला में यह घटना हुई थी. प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई थी. हालांकि, बाद में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट और वीडियो सामने आए थे. पंजाब के मलेरकोटला के रहने वाले शमशुद्दीन ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी और अब हत्या का मामला दर्ज किया गया है.