बिजली के रेट बढने को लेकर पूर्व मंत्री रणजीत का बड़ा बयान, बोले- मैंने अपने कार्यकाल में…

SHARE

हिसार: पूर्व मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सितंबर-अक्तूबर में एक लाख लोगों की एक रैली करेंगे, जिसमें प्रदेश भर से लोग आएंगे। रैली में लोगों से राय लेंगे उसके बाद राजनीतिक निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि जनता ही तय करेगी कि नई पार्टी का गठन किया जाए या नहीं। हर महीने तीन-तीन जिलों में कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे। रैली हिसार या सिरसा में करेंगे।

हिसार पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शनिवार को कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा अब क्षेत्रीय दलों का अधिक भविष्य नहीं रह गया। क्षेत्रीय दल लगातार सिमटते जा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में बिजली के रेट नहीं बढ़ने दिए। मैंने अच्छे तरीके से बिजली निगमों को चलाया। निगमों को घाटे से निकाल कर लाभ में पहुंचाया। हर महीने बिजली निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करता था।

उन्हाेंने कहा कि अनिल विज भी बिजली निगम को ठीक चला रहे हैं। रेट को लेकर सरकार को सोचना चाहिए था। एकदम से इतना रेट बढ़ाकर जनता पर बोझ नहीं डालना चाहिए था।

एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री रणजीत ने कहा कि विधानसभा 2024 में कांग्रेस की सरकार न आने के पीछे सैलजा-हुड्डा का एक साथ न आना बड़ा कारण रहा। अगर टीम मिलकर नहीं खेलेगी तो कैसे जीतेंगे। अगर कैप्टन के कहने के अनुसार नहीं चलेंगे तो टीम हार जाएगी। उन्होंने कहा कि अब नया सिस्टम आ रहा है पार्टी के बजाए चेहरों के पीछे लोग एकजुट हो रहे हैं।