नारनौंद : हिसार जिले के गांव बास में निजी स्कूल प्रिंसिपल मर्डर केस में पुलिस ने 4 नाबालिग छात्रों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो छात्रों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। ये चारों आरोपी आपस में दोस्त थे। हांसी एसपी अमित हर्षवर्धन ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
एसपी अमित हर्षवर्धन ने बताया कि शुक्रवार को आरोपियों को मुंढाल गांव के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होनें बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कूल ड्रेस में आरोपी छात्र मुंढाल बस स्टैंड पर दिखाई दिए थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रिंसिपल ने टोका तो उतारा मौत के घाट
ये था मामला
बता दें कि गुरुवार को नारनौंद के करतार मेमोरियल स्कूल के 2 छात्रों ने स्कूल संचालक जगबीर पानू पर चाकू से हमला कर दिया। स्कूल स्टाफ ने तुरंत जगबीर पानू को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान स्कूल संचालक की मौत हो गई। हमले के बाद दोनों आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए।